पथ के साथी

Wednesday, September 27, 2017

761

1- मैं रचूँगा-
प्रियंका गुप्ता

मैं रचूँगा
तुम्हारे नाम पर एक कविता
उकेरूँगा अपने मन के भाव
कह दूँगा सब अनकहा
और फिर
बिना नाम की उस कविता को
कर दूँगा
तुम्हारे नाम
क्योंकि
मैं रहूँ न रहूँ
कविता हमेशा रहेगी
तुम्हारे नाम के साथ...।

-0-
2-कुछ अलग से लोग
-प्रियंका गुप्ता

कुछ अलग से लोग
मिल जाते हैं यूँ ही
राह चलते
न तुम्हारे शहर के
न ही अपने से किसी गाँव के
फिर भी
मिलते हैं वो अक्सर
बेसबब, बेमतलब...
दूर होकर भी
चले आते हैं ख्वाबों में
ख्यालों में;
तुम्हारे माथे पर उनकी याद का बोसा
मानो
चुपके से कोई
नींद में आकर रख गया हो
दुआ का कोई फूल
तुम्हारे सिरहाने,
और जाते-जाते
कानों में कह गया हो-
खुश रहना सदा
क्योंकि
तुम मुस्कराते हुए बहुत अच्छे लगते हो
सच्ची...।
  -0-
                                                   
एम.आई.जी-292, कैलाश विहार,
आवास विकास योजना संख्या-एक,
कल्याणपुर, कानपुर-208017(उ.प्र)
ईमेल: priyanka.gupta.knpr@gmail.com

-0-
3-जिंदगी........
परमजीत कौर 'रीत'


गीत शीरीं गा रही है ज़िन्दगी
ख़ुद को यूँ बहला रही है ज़िन्दगी

क्या ,समझ में आ रही है ज़िन्दगी?
रंग बदले जा रही है ज़िन्दगी

वक़्त से बढ़कर सिकंदर  कोई अब
रू-ब-रू दिखला रही है ज़िन्दगी

जिन खिलौनों से ये खेले,उनसे ही
तालियाँ बजवा रही है ज़िन्दगी

हौंसले हैं रेज़ा-रेज़ा उड़ने को
फिर भी पर फैला रही है ज़िन्दगी

तीरगी अपना ठिकाना दे बदल 
शम्मे-दिल सुलगा रही है ज़िन्दगी

'रीत' बस मासूमियत रखना बचा
चाह धोखे, खा रही है ज़िन्दगी

4- गुज़री  है-
 परमजीत कौर 'रीत'


जीस्त यूँ इम्तिहाँ से  गुज़री  है
एक चिड़िया  तूफां से  गुज़री  है

बेख्याली में आह निकली जो
क्या बता,कहाँ से  गुज़री  है

बात को इक खबर बना देगी
ये हवा जो यहाँ से  गुज़री  है

ख्वाहिशों की पतंग याअल्लाह!
जब उड़ी कहकशां से  गुज़री  है

दो किनारों के बीच राख़ बची
बर्क यूँ दरमियाँ से  गुज़री  है

छोड़ जाती है कुछ निशां अपने
ये कज़ा ,जब जहाँ से  गुज़री  है

'रीत' परछाइयों को ले काँधे
याद हर ,दिल मकाँ से  गुज़री  है

-0-

Thursday, September 21, 2017

760

सत्या शर्मा कीर्ति

1- पिता

मैं भी कभी पिता बन
पिता होने के उस एहसास
को पाना चाहती हूँ

कि कैसे रोक लेते हैं पिता
आँसुओं के नदी को और
फिर बन जाते हैं वे
खुद ही समंदर

कि कैसे मुस्कुराते हैं पिता
जीवन के कठिन क्षणों में भी
और खुद बन जाते हैं
राहतों के पल

कि कैसे दिल थाम  बने
रहते हैं सहज और शांत पिता
अपनी जवाँ होती बिटिया
को देखकर

कि कैसे अपने बेरोजगार बेटे
को बँधाते हैं ढाढस
और सम्भालते है उसकी
भी गृहस्थी को

कि कैसे तंगी के दिनों भी
बच्चों पर नहीं आने देते
किसी भी परेशानी के
बादल

कि कैसे कभी नहीं करते
किसी सेअपने बीमारियोंका जिक्र
और होते जाते हैं खोखले
अंदर ही अंदर

कि कैसे अपने पूरे परिवार से
दूर किसी अनजान से शहर में
गुज़ार देते है पूरी उम्र
ताकि परिवार के लिए जुटा सकें
सुविधाओं के दिन

कि कैसे अपनी बिटिया सौंप
देते हैं अजनबियों के  हाथों
पर अपने दर्द उभरने नही देते
चेहरे पर

कि कैसे छुपाते हैं अपने बुढापे को
और अपने थकते शरीर को
ढोते रहते हैं अपने ही कंधों पर

कि अपने आने बाले अंतिम
क्षणों की आहट सुनकर भी
बने रहते हैं अपनों के लिए
एक मजबूत-सी छत

हाँ एक बार पिता बन
उनके एहसास को , उनके
ज़ज़्बात को ,उनके संस्कार को ,
उनकी ऊँचाई को ,
हृदय की गहराई को छूना
चाहती हूँ

काश एक बार.....
-0-
2- जाड़े की धूप 

ओ धूप जाड़े की
सुनो न जब कुहासे से भरे /अधखिले-से
सुबह तुम अपनी छोटी सी पोटली में बाँध
कुछ ठंडी गुनगुनी -सी धूप रख जाती हो
मेरी खिड़की की सलाखों पर /
पर वो नन्ही-सी जान वहीं पड़ी
काँपती-सी रहती है
और मैं दौड़ आँगन चली आती हूँ
जहाँ तुम आराम से सुस्ताती रहती हो.....

पर देखो न ओस की बूँदों से नहाया ये आँगन
गीला ही रहता है और / मैं 
ठंड से काँपती वहीँ अपनी फटी सी चादर में छुप  जाती हूँ

टाँग देती हूँ फिर चादर तुम्हारे आँचल में ताकि तुम
समा जाओ उसमें अपनी
गर्माहट के साथ और
मैं सो सकूँ  बिना कँपकपाए एक लम्बी-सी सर्द रात .....

ओ जाड़े की धूप कहो न मुझसे
 क्यों हो जाती हो तुम बीमार इन दिनों
जब होती है सबसे  ज्यादा जरूरत मुझे...

हाँ तो सुनो......इस बार गर्मियों में तुम
रख लेना सहेजकर कुछ अपने गर्म और सुखद धूप  .....

ताकि अगली ठंड में अपनी फटी चादर
गीले से आँगन, अपने सीलन भरे कमरे में
कुछ गर्माहट डाल  सकूँ .....

और सो सकूँ एक पूरी लम्बी सर्द रात
बगैर कँपकपाहट के

-0-
3- द्वंद्व

मैं स्वतंत्रता और परतंत्रता के
बीच झूलती
असहाय, किंकर्तव्यविमूढ़-सी
खड़ी हूँ सदियों से
मात्र बन कर एक प्रतीक...

हमेशा की तरह बना दिया
तुमने मुझे देवी और
बाँध दी मेरी आँखों पर पट्टियाँ...

ताकि देख न सकूँ
होते निर्दोषों पर अत्याचार /
देते झूठी गवाहियाँ /
रिश्ते को होते हुए शर्मसार /
बिकते हुए ईमान /
खाते झूठी कसमें...

पर चीखती है मेरी आत्मा
झूठ के ढेर पर
हारते सत्य को देखकर
अच्छाई की लाश पर
जश्न मनाते बुराई को देख कर

रोती हूँ अपने गरीब और
असहाय बच्चों की मजबूरी पर
मेरी आँखों से भी बह निकलते हैं
रक्त के आँसू
पर हो जाते हैं जब्त
उन्ही काली पट्टियों में.....

और मैं तौलती रह जाती हूँ
अपनी ममता और तुम्हारे छल
अपने हाथों की तराजू में....

-0-

Thursday, September 7, 2017

759


1-मंजूषा मन
 रेगिस्तान

लहलहाते प्रेम वृक्ष
काट लिए गए,
घने घने जंगल उजाड़ डाले गए
बंजर कर दी गई
मन की जमीन।

नहीं पाई नेह को नमी
न हुई अपनेपन की बारिश
न मिल पाए 
प्रेम के उपयुक्त बीज ही,
बेहिसाब बरसे नमकीन  आँसुओं ने
और भी किया बंजर।

धीरे धीरे,
पत्थर होती गई मन की मीन
खोती गई 
अपने भावों की उर्वरता
जो बनाये रखती थी
जीवन मे हरियाली।

पत्थर और कठोर हुए
टूटे
टूट कर बिखरे
नष्ट करते रहे स्वयं को
और बदल गए
रेगिस्तान में।

मन की धरती
सदा नहीं थी रेगिस्तान...

प्रेम बन बरसो तो,
सदा नहीं रहेगी रेगिस्तान।
   -0-          
2-ज्योत्स्ना प्रदीप 
1-हरियाली का करो नहीं वध {चौपाई }


पादप अपनें हैं ऋषि-मुनि से 
कभी देवता  कभी  गुनीं से ॥ 
योगी जैसे सब कुछ त्यागे
इनसे ही तो हर सुख  जागे  

सुमन दिये  हैं  दी  है  पाती 
नसों -नसों पर चली दराती
सब  रोगों  की   हैं ये  बूटी 
फिर भी श्वासें  इनकी लूटी ॥

सखा कभी ये  कभी पिता है
सबकी इनसे सजी चिता है ॥
मानव -काया जब  ख़ाक बनी  
इनकी काया  ले  राख बनी  

मानव तेरी नव  ये  नस्लें 
झुलसाई  हैं  इसनें  फसलें ॥
वध हैं करते बल से छल से 
डरे न आने  वाले कल से ॥
  
हरियाली का करो नहीं वध 
भूल न मानव तू अपनीं हद 
जीवन को ना  बोझ बनाओ
पौधे रोपें  मिलकर आओ ॥
-0-
2-तुमको तन -मन सौंपाआँसू छन्द)
 1
तुमको तन -मन सौंपा था
तब गाती , बलखाती थी।
उर -सागर गहरे पानी
पंकज खूब खिलाती थी।
2
छल बनकर तुम ही मेरी
आँखों को छलकाते हो  
 हास छीनकर अधरों का
बस आँसू   ढुलकाते हो  !
3
धरम -करम से उजली थी
अपाला ऋषि कुमारी थी ।
देह रोग  से  त्याग दिया
ये पीड़ा  घन भारी थी  !
 4
मन ना काँपा पल  तेरा
आँखें तूनें  ही  फेरी ।
सघन विपिन में छोड़ दिया
 दमयन्ती मै  थी तेरी 
5
इंद्र छले पल में मुझको
तेरा दिल भी  ना सीला 
कैसा ऋषि स्वामी मेरा?
युगों करा था पथरीला !!
6
मै  भोली  तुझे बुलाया
कुंती का  कौतूहल था ।
सपन बहाया था जल में 
तुझ पर ना कोई हल था?
7
आदर्शों की हवि  तुम्हारी
सिया -सपने जले सारे  
 सागर नें तज  दी सीपी
निर्जन में  मोती  धारे  !
8
पापी लीन रहा  देखो 
मेरे केशों को खींचा !
माँग भरी मेरी जिसनें
सर उसका क्यों था नीचा ?
9
हिय  झाँका होता मेरा
 इक ऋतु  ही उसमें रहती ।
बुद्ध पार करे भव सागर
यशोधरा नद- सी बहती  
10
ऋषि मुनि राजा रे मन के
धरम -करम तप ध्यान किया।
नारी मन गहरे दुख  का 
तूनें ना रे  मान  किया।
11
योग -भोग ,जागे- भागे
बनों कभी तो आभारी  !
तेरे कुल के अंकुर की
मूल सभी मैनें धारी  !

-0-